10th Ke Bad Kya Kare ?
अपनी मनपसंद विषय का चुनाव करे
सबसे ये समझ लीजिये की 10th के बाद की आगे की पढाई और Career आपको चुनना है दुसरो की सलाह जरुर ले पर दुसरो की सलाह की वजह अपने विवेक को न खोये. आपको अपनी रूचि देखनी है की आपको आगे जाकर क्या बनना है उसी को Master प्लान बनाकर आपको अपनी मनपसंद Subject का चुनाव करना है
दुसरे लोग तो वही बताएँगे जो उन्हें जो लगता है पर हो सकता है आपने उनसे अलग कुछ सोच रखा हो.
सबसे बड़ी बात अपनी मनपसंद विषय को चुने|
सभी विषय में है करियर
जो विषय में आप जाना चाहते है वो विषय चाहे कोई सी भी हो उन सभी में Career होता है क्यों की सभी विषय किसी न किसी विशेष ज्ञान के लिए होती है| अगर आप में कोई न कोई टैलेंट है तो आपको किसी भी विषय में जाने पर आप उसको अपने अनुरूप बना सकते हो और उस विषय में अपना नाम भी कर सकते हो|
10th बाद कोई भी विषय का चुनाव करना है तो आपको सबसे पहेले आपकी मनपसंद Subject में Career के बारे में जानना आपका बहुत जरुरी है|
Arts : कुछ लोगो का कहना होता है की आर्ट्स बहुत सरल विषय है अगर स्टूडेंट पढाई न करे तो उसके लिए सभी सब्जेक्ट कठिन होती है. आर्ट में Career के लिए आपको बहुत से आप्शन है इसमें राजनीती , भूगोल, पेंटिंग, इतिहास जैसे विषय का ज्ञान होता है. अगर आप आगे जाकर किसी बड़े Competition की तयारी करते है तो आपकी जनरल नॉलेज इस सब्जेक्ट से कभी बढ़ेगी. और आर्ट का मतलब दिमाग को Creative करना होता है|
Commerce: कॉमर्स एक ऐसा विशेष सब्जेक्ट है जिसमे बिज़नस, व्यापार, लिखांकन, और बाजार से Related जानकारी का ज्ञान दिया जाता है जिससे जानकर आगे जाकर Accountant , Income Tax officer, Excise officer , C.A में अपना करियर बना सकते है|
Math & Science: गणित का गया और Chemistry और Physics जैसी सब्जेक्ट का ज्ञान लेना चाहते है तो आपको मैथ साइंस लेनी चाहिए इसके बाद आपको इंजिनियर, scientist, जैसी विशेष नौकरी का अवसर आप पा सकते है|
10th के बाद कुछ विशेष कोर्स भी होते है जिनको सिर्फ कुछ विशेष ज्ञान के लिए किया जाता है. आप चाहे तो उन कोर्स को भी कर सकते है|
विषय कोई भी कठिन नही है न ही कोई भी सरल है सब पढाई के उपर निर्भर है अंत में यही कहूँगा की अपने मनपसंद Subject का चुनाव करे और अपने विवेक का उपयोग भी करे और अपनी सब्जेक्ट को अपने Future के साथ जोड़ के जरुर देखे|
10 ke bad kya kare iske liye apko Answer mil gya hoga | आपको अपना फ्यूचर देख लेना चाहिए
इंसान की पढाई हमेशा चलती रहनी चाहिए क्यों की पढाई का कोई अंत नही है|
COMMERCE ME KON SA SUBJECT MAHTAV PUN HOTA HAI
COMMERCE ME KITNE SUBJECT HOTE HAI
Bahut hi badhiya study tips bataya hai aapne students ke liye . Good Work
apne achhi information di hai sir thank you