12th Arts ke baad Kya Kare In Hindi | कला संकाय के विद्यार्थी जब 12 पास कर लेते है तो उनके मन में एक सवाल की 12 वी आर्ट के बाद क्या करे जिससे उनके करियर को सफलता मिले | मित्रो हम आपकी इस टेंशन को दूर कर देंगे और आप समझ पाएंगे की 12 के बाद आपको क्या करना चाहिए पढाई या नौकरी ?
दोस्तों इस पोस्ट पढ़ते समय अपना Favourite और Interesting Subject कोजरुर ध्यान में रखे
दोस्तों इस पोस्ट पढ़ते समय अपना Favourite और Interesting Subject कोजरुर ध्यान में रखे
12th Arts के बाद क्या करे ? In Hindi
दोस्तों हम आपको पहेले बताना चाहेंगे की आपको 12 के बाद जॉब करनी चाहिए या पढाई ?
नौकरी करे या पढाई करे ?
पढाई बहुत जरुरी होती है और पैसो के लिए नौकरी भी जरुरी होती है स्टूडेंट की कंडीशन पर ये दोनों निर्भर करते है अगर स्टूडेंट के पास 3-4 पढाई करने के लिए है तो वो पढाई जरुर करे क्यों की आप पढाई से आगे बहुत कुछ कर सकते है
स्टूडेंट की पारिवारिक स्थिति सही नही है और उसे पैसो की जरुरत है तो उसके लिए उस समय नौकरी ही ठीक रहेगी पर ऐसे में हम आपको सुझाव देंगे की नौकरी के साथ साथ आप पढाई भी जरुर करे | मनपसन्द पढाई को प्राइवेट से कर सकते है जिससे आपके दोनों काम भी समय पर हो जायेंगे
स्टूडेंट की पारिवारिक स्थिति सही नही है और उसे पैसो की जरुरत है तो उसके लिए उस समय नौकरी ही ठीक रहेगी पर ऐसे में हम आपको सुझाव देंगे की नौकरी के साथ साथ आप पढाई भी जरुर करे | मनपसन्द पढाई को प्राइवेट से कर सकते है जिससे आपके दोनों काम भी समय पर हो जायेंगे
इन दोनों में से पढाई को ज्यादा महत्व देना चाहिए अगर आप नौकरी भी कर रहे है तो पार्ट टाइम पढाई या प्राइवेट में पढाई जरुर करे जिससे आपका भविष्य और उज्ज्वल हो 🙂
BA ( Bachelor of Arts) भी है एक अच्छा विकल्प
आर्टs विषय एक नॉलेज वाली विषय होती है जिसमे पॉलिटिक्स , हिस्ट्री और जियोग्राफी जैसी सब्जेक्ट का ज्ञान मिलता है जिसकी हमें Competition Exam में बहुत ज्यादा जरुरत होती है दोस्तों अगर आप आगे जाकर किस सिविल सर्विस पद या कोई भी Competition Exam की तयारी करना चाहते है तो आपको BA (Bachelor of Arts ) के तरफ अपना रुख करना चाहिए| जिसमे आपको 3 साल के आर्ट के अधिक विषय और ज्ञान मिलेगा साथ ही आपको ग्रेजुएशन ( स्नातक ) की डिग्री भी मिल जाती है जो की ज्यादातर Competition Exam की तयारी करने के लिए बहुत जरुरी है|
B.Ed ( Bachelor of Education ) से बन सकते है Teacher
लडकियो का टीचर बनने में ज्यादा रूचि होती है ऐसे में वो आर्ट्स लेकर दो साल है ये ग्रेजुएशन कोर्स करती है | अगर आपका सपना टीचर बनाने का है तो आप बीएड की तरफ ध्यान लगा सकते है किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड की डिग्री ले सकते है और जरुरी टेस्ट पास करके आप टीचर बन सकते है|
आर्ट्स की स्ट्रीम में रूचि रखने वाले लोग अक्सर इन डिग्री और कोर्स की तरफ ही ध्यान देते है
अगर आपका इंटरेस्ट आर्ट्स से हटकर है तो आप नीचे जरुर पढ़िए
Art में अगर आपका इंटरेस्ट नही है तो आप इन Diploma और Course को समझ कर अपनी रूचि के अनुसार देख सकते है
- Diploma In Fashion Design : अगर आपका फैशन डिजाईन में Interested है तो आप Fashion Designing का Course कर सकते है|
- Diploma In Hotel Management : होटल मैनेजमेंट का कोर्स एक अच्छा कोर्स है इसे करने के बाद आप मैनेजमेंट का Course अच्छे से समझ सकते है|
- Diploma in Digital Marketing: अगर आपका Internet and Digital Marketing में Interested है तो आप Digital Marketing का Course कर सकते है|
- ITI : किसी विशेष औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए आप आईटीआई का कोर्स कर सकते है ये कोर्स 2 साल का होता है|
इन सभी के अलावा भी इस Student Future Website बहुत से कोर्स के बारे में अधिक रूप से जानकारी दी गयी है नीचे दिए गये पोस्ट पर क्लिक करके और भी पढ़ सकते है |
Sir ek sath degree or diploma kar sate hai agar regular ho
sir maine 12th math se complete kiya hai. mai btech karna chahta hu kya ye sahi rahega.
nice article sir ji magar ek sawal hai mai mca karna chahta hu to aap ye bataye ki mere liye b.tech sahi rahega ya mca
Sir I have just completed my 12 and I am interested to do B.tech. Will it be a good choice.
Sir ssc kese kru kese form arts se theek rhega karna
thanks achi jankari di