अगर आप ऑनलाइन जॉब्स सर्च कर रहे है या करने की सोच रहे है तो आपको फ्रीलांसर शब्द सुनने को जरुर मिला होगा | इस पोस्ट में Freelancer Meaning In Hindi के बारे में बतायेंगे | फ्रीलांसर आप कैसे बन सकते है और कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब्स ले सकते है इन सभी बात को हम इस आर्टिकल में कवर करेंगे | और हां फ्रीलांसर से हमारे एक पाठक ने लाखों रूपए कैसे कमाए उसके बारे में भी बात करेंगे
Freelancer Meaning In Hindi
Freelancer का मतलब freedom से यानि (स्वत्रंत तरीके) से है जिसमे कोई भी स्वतंत रूप से खुद कार्य कर सकता है ये काम कोई भी हो सकता है ये काम ज्यादातर Online होता है जिसमे हम अपनी Skills (ज्ञान) का उपयोग करके किसी दुसरे व्यक्ति (Cleint) की जरुरत को पूरा करते है या उसकी कोई मदद करते है | ये Freelancing कहलाती है|
फ्रीलांसर का मतलब क्या होता है?
साधारण शव्दों में अगर हम कोई काम ऑनलाइन लेते है जैसे की “फोटोशोप से फोटो एडिट करने के लिए” और उसके उसके बदले में हमको पैसे मिलते है तो वो एक Freelancing work हो गया | ये आप घर बैठे भी कर सकते है या किसी ऑफिस में भी कर सकते है|
इसमें ऑफिस के मेनेजर की तरह हमको कोई परेशांन नही कर सकता है हमारी मर्जी है हम कब काम करे या न करें | फ्रीलांसर का काम पूरी तरह freedom से होता है पर हमको Cleint द्वारा दिए गये काम को समय पर करके देना है
यहाँ तक आप समझ गये की फ्रीलांसिंग क्या होती है अब आपको समझना है की इस काम को घर बैठे कैसे ले और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको सबसे पहेले आपको ये जानना जरुरी है की, हम आपको फ्रीलांसिंग के मतलब के बारे में बता रहे है और इससे पैसे कमाने के बारे में बता रहे है … क्या वास्तव में हमने कोई पैसे Freelancing से कमाया है या बस फालतू का ज्ञान हम बाँट रहे है??
हमारा फ्रीलांसिंग का करियर
हमारा फ्रीलांसिंग करियर कैसा रहा ये जानकार आप मोटीवेट तो जरुर हो जाओगे और घर बैठे हमारी तरह पैसे कमाना भी सीख जाओगे | दोस्तों ये शुरुआत मैंने 4 साल पहेले की थी और घर बैठे कमाने का आर्डर भी मुझे मिल गया था
Freelancer से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing की कुछ वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है जो की फ्री है Freelancer.com सबसे बड़ी फ्रीलांसिंग की वेबसाइट है जहाँ से मेने अब तक लगभग 25 लाख रुपया तक कमाया है आप चाहे तो हमारी प्रोफाइल को चेक कर सकते है नीचे आपको हमारी Freelancer बेबसाइट का स्नैपशॉट मिल जायेगा |
इसके बाद आपको कुछ हाल ही में पुरे हुए प्रोजेक्ट के बारे में स्नैपशॉट दिखा रहे है
तो दोस्तों ये हमारी फ्रीलांसर प्रोफाइल और करियर के बारे में जानकारी हो गयी
अब बात करते है की आप कैसे फ्रीलांसिंग पर घर बैठे अपना करियर बना सकते है |
फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमायें
Freelancer के मतलब जाने के बाद आपको इस पर अपना Career बनाने के बारे सोचना चाहिए| भारत में कुछ Freelancing sites है जहाँ पर लोग फ्रीलांसिंग आसानी से कर सकते है | इन वेबसाइट की लिस्ट नीचे है
इन वेबसाइट पर जाकर आपको फ्री में रजिस्टर करना है और आपको किसी कोई कोई तरह का पहेले से पैसा नही देना होता है
Freelancer Website पर जानकर रजिस्टर करने के लिए आप नीचे ये विडियो देख सकते है
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद और उस फ्रीलांसर प्रोफाइल को को अच्छा बनाने के बाद आपको वर्क लेना है
- सबसे पहेले आपको ये Decide करना है की आपको किस तरह का ऑनलाइन वर्क करना है |
Freelancer पर किये जाने वाले Online Jobs की category की Full List आप नीचे देख सकते है
आपको इन वेबसाइट पर इनकी category से related ही जॉब सर्च करनी होंगी और उन्ही का वर्क करना होगा
अगर आपको इनमे से कोई भी स्किल नही आती तो आपको इन्टरनेट पर इसके Free Course भी मिल जायेंगे और उनको सीख कर आप Online Jobs के लिए try कर सकते है
मेने भी जो कुछ भी सीखा सब इन्टरनेट से ही सीखा है और फ्रीलांसिंग में एक अच्छा करियर भी है
अगर आपको शुरुआत में सीखना है तो आपको थोडा जल्दी सीखना पड़ेगा और हम आपको नीचे बतायेंगे की कोन से कोर्स आप जल्दी कर सकते है और पैसा कमा सकते है
टाइपिंग का ज्ञान है जरुरी
ऑनलाइन कंप्यूटर से जॉब करने के लिए आपको कंप्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान होना बहुत जरुरी है | Computer typing आपको बिना कीबोर्ड की तरफ देखे आनी चाहिए | कंप्यूटर टाइपिंग तो अब कोई भी फील्ड में क्यों न हो सब में जरुरी है | आपको नजदीकी Computer Typing Centre पर जाकर ये कोर्स कर लेना चाहिए आप 1-2 महीने में कंप्यूटर टाइपिंग में एक्सपर्ट बन जायेंगे | स्पीड आपकी 40 Word Per Minute होना जरुरी है
आसानी से सीखे ये Freelancing Skills
कंप्यूटर टाइपिंग सीखने के बाद आपको Content Writting सीखने पर जोर देना चाहिए ये आसानी से सीखा जा सकता है Data Entry शुरूआती में करने के लिए बहुत अच्छा Income Source है जिसमे आपको Information Collect करके Submit करना होता है|
Online Teaching बहुत आसन है जो की एक Freelancer के सेक्टर में आता है| कोरोना के बाद ऑनलाइन पढाई में बहुत तेजी आई है आप छोटे छोटे बच्चो को पढ़ा सकते है | इसके लिए आप Freelancer वेबसाइट का उपयोग कर सकते है
हम आपको फ्रीलांसिंग category की लिंक दे रहे है आप वहां पर जाकर अपनी फील्ड चुन सकते है
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वो सभी स्किल्स मिल जाएगी जिसको सीखकर आप अपना फ्रीलांसर करियर स्टार्ट कर सकते है
इस पोस्ट में अपने Freelancer Meaning In Hindi से लेकर फ्रीलांसिंग करियर के बारे में जाना है आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है |
DATA ENTRY OPERATOR