Contents In Page
IMPS Full Form
नेफ्ट की पूरी जानकारी के बाद आज हम IMPS की पूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे | IMPS बैंक द्वारा प्रदान ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से हम घर बैठे पैसे किसी के भी अकाउंट में जमा कर सकते है. पर इसके लिए कुछ बैंकिंग सुविधाओ के बारे में समझना जरुरी है |
अगर आपके पास Internet और mobile है तो आप घर बैठे ही दुनिया की किसी भी बैंक में अपना Account खोलना, पैसे जमा करना, पैसे निकलना, Insurance से सम्बंधित कार्य करना एवं आदि कार्यो को घर पर ही पूरा कर सकते है|
बदलते समय के साथ Market में कई सारी सुबिधाये है जिनसे आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति के Bank Account में पैसे Transfer एवं उसके Account से पैसे निकल सकते है| इस तरह की technology काफी fast है जो घंटो के काम को सेकड़ो में करने में सक्षम है|
IMPS Full Form
IMPS की Full Form : Immediate payment Service है| हिंदी में (तत्काल भुगतान सेवा)
Immediate Payment Service बैंक है जो साल के पूरे 365 days तक कार्य करती है| यह प्रक्रिया पूरी Online Digital प्रणाली पर आधारित है|
IMPS क्या है
इम्प्स: Immediate Payment Service के नाम भी जाना जाता है| यह एक Electronic Fund Transfer प्रोसेस की प्रक्रिया पर कार्य करता है| IMPS की service काफी ज्यादा फ़ास्ट है क्योकि यह प्रक्रिया किसी भी होने बाले transection को तुरंत Account detail में show कराती है|
इसकी payment Service की सुबिधा 24 घंटे 7 दिन वर्क करती है| IMPS की स्थापना 22 November 2010 को National Payment Corporation of India (NPCI) के द्वारा हुई| IMPS के द्वारा पूरे भारत में प्रत्येक महीने 200 Million से भी ज्यादा Transaction होते है|
अगर पैसे को लेकर बात की जाये तो IMPS (इमीडियेट पेमेंट सर्विस) के द्वारा हर महीने 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का लेनदेन होता है| पेमेंट से सम्बंधित सभी Debit, Credit की information का लेखा जोखा NPCI नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया जाता है|
IMPS में कौन कौनसी Bank शामिल है
IMPS में आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को एवं किसी भी Bank Account में पैसे को आसानी से transfer कर सकते है| यह payment service NPCI (national Payment Corporation of India) के द्वारा निर्धारित की जाती है| इस service के द्वारा आप RBI के अंतर्गत आने बाली सभी बैंको में transfer कर सकते है| एवं इसमें 53 Commercial Bank एवं 101 ग्रामीण बैंको को शामिल किया गया है| कुछ bank की लिस्ट आपको निचे दी गयी है|
State Bank of India
Bank of India
Union Bank of India
ICICI Bank
Yes Bank
Axis Bank
HDFC Bank
IMPS Useful Information
आप IMPS के द्वारा किसी भी व्यक्ति के Account में Minimum 1 रुपए तक transfer कर सकते है|
आप एक दिन में या फिर एक बार में 2 लाख रुपए से ज्यादा Amount Transfer नहीं कर सकते है|यह पूरी प्रक्रिया Online एवं Immediately payment Service है
Graduation के बाद sarkari Naukari कैसे करे
IMPS Charge / Fees
अगर आप IMPS (Immediate Payment Service) के माध्यम से 10000 रुपए का लेनदेन पर 2.50 पैसे का चार्ज, 10 हज़ार से 1 लाख रुपए के लेनदेन पर 5 रुपए का extra charge, 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक Amount पर 15 रुपए का अतिरिक्त charge लगेगा|
IMPS के फायदे
अगर आप Mobile या laptop के द्वारा IMPS का use करते है तो आप घर बैठे ही आधी रात को किसी भी व्यक्ति के Account में Fund को ट्रांसफर कर सकते है|
IMPS का उपयोग करने से आप bank में लाइन लगाकर पैसे निकलने के समस्या से बच सकते है|
इस payment Service के माध्यम से आप बिभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते है|
अगर आप IMPS (Immediate Payment Service) के द्वारा किसी अन्य person को भुगतान करना चाहते है तो आप Minimum 1 रुपए का Transaction कर सकते है|
अगर आप IMPS (Immediate Payment Service) के द्वारा किसी अन्य person को भुगतान करना चाहते है तो आप Maximum एक दिन में 2 लाख का Transaction कर सकते है|
Yes || अगर आप IMPS के द्वारा पैसे transfer करते है तो आपको कुछ न के बराबर Charge देना होगा| Read More Article