NEFT और IMPS की बात की जाये तो ये दोनों ही Online Payment service प्रणाली है| इस तरह की Technology के कारण ज्यादा समय की बचत होती है| इन दोनों की बात की जाये तो NEFT की स्थापना 2005 में हुई| यह सर्वप्रथम RBI (Reserve Bank of India) द्वारा शुरू की गयी यह payment Service है| फिर online Payment का ज्यादा प्रचलन होने के कारण 5 साल बाद IMPS की शुरुआत 2010 में हुई| NEFT और IMPS में अंतर के बारे में नीचे अच्छे से जानते है
NEFT और IMPS में अंतर
NEFT क्या है
NEFT एक Online Fund Transfer System है| जिसका देश व्यापी कार्यो में इसका बहुत बड़ा योगदान है|
जो कि यह एक Bank से दूसरी Bank में ऑनलाइन पैसा transfer करने में सहायक है| NEFT की पूरी प्रक्रिया को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा संचालित किया जाता है| NEFT के द्वारा आप किसी दूसरे व्यक्ति के Account में पैसे Transfer करने के लिए आपको उस Bank का IFSC (Indian Financial System Code), Account Number, Customer Name आदि होने चाहिए|
NEFT Full Form
NEFT की Full Form: National Electronic Fund Transfer (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण)
Transfer Time
आज के समय में हम Bank के द्वारा लेनदेन करते है तो हम बैंक से सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक ही कर सकते है| अगर NEFT के द्वारा Fund Transfer timing की बात की जाये तो आप दिन के 24 Hour एवं सप्ताह के 7 days में से किसी भी दिन NEFT Transfer कर सकते है| अगर आप Sunday को Transfer करते है तो आप सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक एवं Saturday को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक कर सकते है|
NEFT Limit
हर किसी व्यक्ति के मन में कई प्रकार के सबाल उत्पन होते है| की NEFT में Transfer Limit कितनी है| Bank एवं NEFT में काफी बड़ा अंतर है, जब आप Bank के द्वारा पैसे का लेनदेन करते है तो आप 50000 रुपए से ज्यादा के transaction पर PAN (permanent Account Number) लगाना होगा| अगर आप NEFT के द्वारा Transfer करते है तो आप Minimum कितना भी Amount एवं Maximum 10,00,000 लाख से ज्यादा नहीं कर सकते है|
IMPS क्या है
यह भी एक NEFT की तरह Online Payment System प्रणाली है| यह NEFT के 5 साल बाद शुरू होने बाला Fund Transfer System है| IMPS को Immediate के नाम से भी जाना जाता है| इस कई लोग तुरंत भुगतान के नाम से भी जानते है|
इसकी की शुरुआत 2010 में NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा की गयी| इस प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय बैंक, Commercial बैंक एवं ग्रामीण बैंको को भी शामिल किया गया है|
IMPS Full Form
IMPS की Full Form: Immediate Payment Service है| (तुरंत भुगतान प्रणाली)
IMPS Timing
बैसे तो बैंको का समय 10 से 5 बजे तक होता है अगर आप IMPS के द्वारा transfer करना चाहते है तो सप्ताह के किसी भी दिन में transer कर सकते है| IMPS की Transfer सेवा रात 10:45 से 11:45 तक बंद रहती है|
IMPS Transfer Limit
अगर आप IMPS के द्वारा तुरंत भुगतान करना चाहते है तो एक दिन में Minimum 0 रुपए से लेकर Maximum 2 लाख रुपए तक भेज सकते है| जिसके लिए आपको कुछ Extra चार्ज देना होगा|
NEFT और IMPS में अंतर ( Table )
FAQ By People
What is the difference between imps and neft?
NEFT and IMPS दोनों ही Online Payment system है| इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों में Fund Transfer limit, Timing, charge कर अंतर है| Read More Detail
What is the NEFT and IMPS Transfer limit?
अगर online तुरंत Payment करने के लिए NEFT and IMPS का उपयोग करते है तो आप एक दिन में NEFT के द्वारा 10 लाख एवं IMPS के द्वारा 2 लाख रुपए तक का भुगतान कर सकते है|