अगर आप कोई Online Business करने की सोच रहे हैं तो आपको यह आर्टिकल बहुत ज्यादा हेल्प करने वाला है आपकी जिंदगी बदलने वाला है यहां पर आपको हम Online Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत कम लोगों को पता होता है रोज हजारों लोग ऑनलाइन Business Idea के बारे में Google पर सर्च करते हैं क्योंकि इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है इस पोस्ट में आपको Business Ideas List मिलेगी जहां पर आप अपना Career बना सकते हैं
और दोस्तों अगर आपको अपने सपने साकार करने हैं बिजनेस से आप अपने सपने जरूर साकार कर सकते हैं
Contents In Page
New Online Business Ideas In Hindi
दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि हम यहां पर इंटरनेट से जुड़े हुए बिजनेस के बारे में बात करेंगे Offline Business के बारे में हम दूसरे पोस्ट में बात कर चुके हैं
इंटरनेट Business Ideas के लिए आपको इंटरनेट की Basic जानकारी होना आवश्यक है
यहां पर हम एक Business Ideas List बना रहे हैं जिन Business को आप करना चाहते हैं उन List के बारे में आप नीचे अच्छे से पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं नीचे विस्तार से Explain किया गया है
Online Business करने के लिए आपको एक अच्छे Internet और एक अच्छे Computer System की जरूरत पड़ती है और बिजनेस के अनुसार पैसे की भी आवश्यकता पड़ सकती है पर काफी बिजनेस ऑनलाइन ऐसे भी होते हैं जिनको फ्री में स्टार्ट किया जा सकता है
ब्लॉगर और ब्लॉगिंग | Free |
YouTube Personality | Free |
Virtual Assistant | Free |
Social Media Manager | Free |
Social Media Consultant | Free |
eBook Author | Free |
Online Course Creator | Free |
SEO Consultant | Free |
Affiliate Marketer | |
eBay Seller | |
Handmade Business Owner | Free |
Web Designer | Free |
Website Developer | Free |
Graphic Designer | Free |
App Developer | Free |
Domain Reseller | |
Freelance Writer | Free |
T-shirt Designer | Free |
Remote Tutor | Free |
Online Advertising Specialist | Free |
Stock Photographer | Free |
Virtual Tech Support | |
Contract Customer Service | |
Software Developer | |
Marketing Consultant | |
WordPress Theme Developer | |
Website Maintenance Service | |
Lead Generation Service | Free |
Application Advertisement |
कहां से Skills सीखे
दोस्तों ऊपर कुछ ऐसे बिजनेस दिए गए हैं जिनके बारे में शायद आपने पहली बार सुना होगा पर आपको मैं बताना चाहूंगा कि आप Online Business के बारे में फ्री में सीख सकते हैं दोस्तों YouTube एक ऐसा माध्यम है जहां से लोग अपनी बहुत Skills ( प्रशिक्षण ) को Development करते हैं आप भी इन सभी Skills के बारे में यूट्यूब पर अच्छे से जान सकते हैं
YouTube पर आपको सभी बिजनेस की जानकारी अच्छे से मिल जाएगी | आप चाहे वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते हो या वेबसाइट डेवलपमेंट, सब कुछ आपको फ्री में YouTube पर देखने को मिल जाएगा बस आपको प्रैक्टिस करनी है और अपनी skills को अच्छा बनाना है
हर Online Business Idea के साथ में एक यूट्यूब चैनल का लिंक भी दूंगा वहां जाकर आप उस बिजनेस आइडिया के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं
दोस्तों पर है जिनको हम अच्छे से डिटेल में नीचे समझ पाएंगे कौन सा बिजनेस कैसे किया जाता है और उसमें कितने पैसे लगते हैं वह आपको नीचे समझ में आ जाएगा
हम आपको कुछ लोगों का Example देंगे जिन्होंने इन सभी से पैसा कमाया है और कितना कमाया है
ब्लॉगर और ब्लॉगिंग
इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे सस्ता सबसे सरल साधन ब्लॉगिंग है ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर कहते हैं | दोस्तों अगर आपके पास कोई जानकारी है या फिर आपके पास कोई हॉबी है या आप एक अच्छे लेखक हैं तो आप आप इंटरनेट पर उसके बारे में लिख सकते हैं |
इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जिसे हम ब्लॉग भी कहते हैं और उस वेबसाइट पर आपको आप अपनी मनपसंद चीजें लिख सकते हैं जो लोगों को पसंद आनी चाहिए | जब लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे |
:- मान के चलिए अगर आपको कुक है खाना पकाते हैं तो आप अपने खाने की रेसिपी अपनी वेबसाइट पर डाल सकते हैं
:- अगर आप ब्यूटी पार्लर में काम करती है तो आप ब्यूटी टिप्स अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं
:- अगर आप शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप शेयर मार्केट के टिप्स अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं
अगर आपको कुछ अच्छी नॉलेज है तो आप उस नॉलेज को अपनी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं और जब लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो आप उन लोगों से पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको एडवर्टाइजमेंट अपनी वेबसाइट पर लगाने होते हैं
Starting Expense: ब्लॉगिंग करने के लिए आपको शुरू में पैसे की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप चाहे तो फ्री में वेबसाइट बनाकर भी अपनी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं बाद में आप कुछ एक्स्ट्रा फीचर या फिर कुछ चेंज करवाना चाहे तो आप पैसे खर्च कर सकते हैं अगर आप Domain (Domain.com) लेना चाहते हैं तो आप को शुरू में ₹500 तक का खर्चा करना पड़ सकता है
Blogger Income Proof : दोस्तों एक ब्लॉगर अनलिमिटेड पैसे कमा सकता है स्टार्टिंग में कम पैसे होते हैं क्योंकि कम लोग हमारी वेबसाइट पर आते हैं जैसे-जैसे वेबसाइट पर लोग आना ज्यादा स्टार्ट हो जाते हैं तो हमारी Earning भी बढ़ जाती है |

आपने ऊपर एक Hindi Technical Blog की इनकम के बारे में पढ़ लिया होगा $341 (24402 INR)इनकी Earning हुई करेंगे
यहां से सीखे
YouTube Personality
ब्लॉगिंग के बाद हम YouTube से पैसे कमाने के बारे में जानेंगे आजकल के टाइम में यूट्यूब से पैसा कमाना बहुत आसान भी है और बहुत कठिन भी काफी ऐसे यूट्यूब पर है जो लाखों रुपए महीने के कमाते हैं बस आपको तरीका जानना है और आप भी इतने पैसे कमा सकते हैं
जैसा कि आप जानते हैं यूट्यूब पर Videos का भंडार है आपको जानकर हैरानी होगी कि वह वीडियोस हम जैसे लोग ही डालते हैं| अगर आप भी कोई वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते हैं और लोगों को वह पसंद आती है तो आपको भी यूट्यूब से पैसे मिलेंगे बस आपको यूट्यूब पर भी Advertisement Activate करना होगा जिसमें अपने आप Ads आएंगे और आपको Earning होती रहेगी
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया आपको अपना टैलेंट दुनिया को दिखाना है ब्लॉग में तो आपको लिखना पड़ता है पर यूट्यूब पर आपको उसकी वीडियो बनाकर डालनी होती है आपको बस अपना मोबाइल का कैमरा उठाना है और अपनी एक अच्छी सी वीडियो बना बना कर आप उसको यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए
:- अगर आप कॉमेडी अच्छी करते हैं तो आप अपनी कॉमेडी की वीडियो बनाकर YouTube पर डाल दीजिए
:- अगर आप डांस अच्छा करते हैं तो आप डांस की वीडियो बनाकर भी YouTube पर डाल सकते हैं
:- अगर आप गेम अच्छा खेलते हैं तो आप अपने गेम का रिकॉर्डिंग करके यूट्यूब पर डाल दीजिए
यह तो सिर्फ Example थे काफी ऐसे टॉपिक हैं जिन पर आप वीडियो बना सकते हैं अगर आपकी वीडियो लोगों को पसंद आती है तो आप निश्चित ही अच्छे पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे
शुरुआती खर्चा: यूट्यूब पर वीडियो डालने का कोई भी ऐसा नहीं लगता यह एकदम बिल्कुल फ्री (Free) है आपको बस वीडियो रिकॉर्ड करके डालना है पूरी प्रोसेस के लिए आप कोई भी एक यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं
Income Proof: यूट्यूब से इनकम के रूप में मैं आपको एक वीडियो नीचे दिखा रहा हूं आप देख सकते हैं
यहां से सीखे
यूट्यूब से सीखने के लिए यहां क्लिक करें
Virtual Assistant
Virtual Assistant एक हेल्पर होता है जो अपने घर से ही कंप्यूटर पर बैठकर दूसरों की मदद करता है या घर बैठे बैठे आप दूसरों के लिए काम करते हैं वह एक Virtual Assistant कहलाता है
इसमें आपको अलग अलग तरीके के काम करने होते हैं जो आपके क्लाइंट (काम देने वाला) द्वारा दिया जाता है |
Virtual Assistant बनने के लिए आपको किसी क्लाइंट से संपर्क करना पड़ेगा जो काम आपको प्रोवाइड करा रहा है इसके लिए आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगे क्या आप घर बैठे बैठे काम ले सकते हैं
अगर आप किसी अच्छी सिटी यानी दिल्ली मुंबई बेंगलुरु ऐसी बड़ी-बड़ी Cities में रहते हैं तो आपको अपने मार्केट में ही कुछ ऐसी क्लाइंट मिल जाएंगे जो घर के लिए काम देते हैं पर आप एक बात का ध्यान रखें आपको कोई भी काम लेने के लिए ₹1 का भी पैसा सामने वाले को नहीं देना है
कुछ कंपनियां भी Virtual Assistant के लिए काम देती है बस आपको उसके लिए संपर्क करना पड़ेगा
यहां से सीखे
वर्चुअल असिस्टेंट के बारे में यह वीडियो देखें
Social Media Manager
ऑनलाइन सोशल मीडिया मैनेजर के काम में आपको सोशल मीडिया के अकाउंट को मैनेज करना होता है जिसमें आपको रेगुलर पोस्टिंग जैसे Images files, Text , या कोई Videos हो सकती है
मान के चलिए आपका कोई फेसबुक पेज है आप उस पर रेगुलर अपडेट करते हैं आपको पेज पर लाइक भी मिलते हैं और आप पूरी तरह से उसको मैनेज करते हैं तो यह एक सोशल मीडिया मैनेजर यह कार्य में आता है यह कोई बड़ी चीज नहीं है काफी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने के लिए दूसरे सोशल मीडिया मैनेजर लोगों को हायर करते हैं
Freelancer.com And Fiverr जैसी वेबसाइट पर आपको काफी लोग ऐसे मिल जाएंगे जो कि अपना अकाउंट मैनेज दूसरों से करवाना चाहते हैं
**** रोजगार समाचार हिंदी में ***
Social Media Consultant
सोशल मीडिया कंसल्ट करने के लिए आपको सोशल मीडिया मैनेजर होने के साथ-साथ Experience की जरूरत पड़ती है जिसमें अगर कोई अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में आपसे जानकारी लेना चाहे तो आप उसको अच्छे से कंसल्ट कर सकते हैं
मान के चलिए किसी कंपनी का Facebook पेज है वह चाहता है कि उसके पेज पर लाइक करवाने हैं तो आप उसको Social Media Marketing करके उसकी मदद कर सकते हैं और उसको अच्छा जरिया बता सकते हैं उसका फेसबुक पेज ज्यादा से ज्यादा ग्रो करें
eBook Author
अगर आप कोई प्रोफेशनल लेखक है तो आप E-BOOK बना सकते हैं जिसको मोबाइल में या किसी डिजिटल डिवाइस में ही पढ़ा जा सकता है | काफी लो मोबाइल में e-books पढ़ना पसंद करते हैं अगर आप कोई अच्छा कॉमिक लिखते हैं तो आप अच्छा रेवेन्यू से हासिल कर सकते हैं काफी ऐसी Website है जहां पर आप अपनी बुक Sell कर सकते हैं| Online Business Ideas लिस्ट में काफी अच्छा साधन है
यहां से सीखे
यह बुक से पैसा कमाने के लिए यहां क्लिक करें
Online Course Creator
अगर आप कोई Education Course बनाते हैं या फिर किसी अच्छी Skills को सिखा सकते हैं तो आप एक Online Course बना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं काफी ऐसी वेबसाइट है जो कि ऑनलाइन कोर्स Sale करती है आप उनके साथ मिलकर अपना कोर्स भी Sale करवा सकते हैं |
आप चाहें तो अपने कोर्स की कोई वीडियो या कोई पीडीएफ या कोई अदर फाइल में बनाकर सील कर सकते हैं और जो व्यक्ति कोर्ट खरीदेगा उसको उसको उसको समझने में आसानी होनी चाहिए जिससे वह आपको अच्छा Feedback दे सके |
udemy.com एक ऐसी वेबसाइट है यहां पर ऑनलाइन कोर्स सेल होते हैं और काफी लोग खरीदते हैं अगर आप अपना कोई भी कोर्स यहां सेल करना चाहे तो आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है
हम आपको एक नीचे इनकम प्रूफ दिखा रहे हैं

Online Business Ideas की लिस्ट में आपको यह सबसे अच्छा बिजनेस लगेगा
यहां से सीखे
Udemy से पैसे कमाने के बारे में यहां जानकारी मिलेगी
SEO Service Provider
SEO की फुल फॉर्म “Search Engine Optimization” होती है जिसका मतलब है किसी भी वेबसाइट को Google के पेज पर अच्छे से Rank करवाना | दुनिया भर में इस काम के लिए बहुत ज्यादा Work है और इंडिया में काफी लोग हैं जो इस काम को करते हैं इसमें पैसा भी बहुत ज्यादा होता है यह निर्भर करता है कि वेबसाइट किस तरीके की है आइए हम इसको अच्छे से समझते हैं
Example : मान के चलिए जयपुर का एक स्कूल संचालक अपनी वेबसाइट का SEO कराना चाहता है वह चाहता है कि अगर कोई Google पर यह सर्च करें “Best school in Jaipur” तो उसकी वेबसाइट Google के पहले पेज पर दिखाई दे तो वह इसके लिए एक SEO Service Provider को Hire करेगा
इस काम के वह आप आपको पैसे देगा | इसके लिए आपको ऐसी यो की सभी जानकारी होनी चाहिए
उसकी वेबसाइट Google Me पहले पेज पर आ गई तो क्या होगा ?
उसके स्कूल के Admission काफी बढ़ जाएंगे क्योंकि काफी लोग अपने बच्चों के लिए सर्च करते हैं और जब क्लाइंट की वेबसाइट पहले नंबर पर आएगी तो उस Website और उस School का Trust बढ़ेगा
यह एक बिजनेस करने का माध्यम है जिससे दोनों को फायदा होता है
आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि ऐसी प्रोवाइडर की इनकम काफी अच्छी होती है 50,000 से 2,00,000 तक यह लोग कमा सकते हैं
बस इनको अच्छे से इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए
यहां से सीखे
SEO Expert बनने के लिए यहां क्लिक करें
Affiliate Marketer
Online Business Ideas मैं Affiliate Marketing सबसे अच्छी और Powerful Income Source है | एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट बिकवा सकते हैं इसके लिए आपको किसी के घर नहीं जाना होता बस आपको कुछ तरीके अपनाने हैं जिससे कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगों को पता चले और वह आपकी दी गई लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट के पेज पर जाकर उसको खरीद करें
कोई व्यक्ति जूते खरीदना चाहता है और मैं उसे अपने Amazon Affiliate के लिंक दे दूं और वह व्यक्ति उन जूतों को खरीद लेता है तो Amazon मुझे कुछ कमीशन देगा जो कि 5-10% हो सकता है इस तरीके की से प्रोडक्ट को बिकवाना Affiliate कहलाता है
Internet पर Online काफी ऐसे प्रोडक्ट है जिनको आप Sell करवा सकते हैं बस आपको उनको एक लिंक देनी होती है
जैसे आपने YouTube पर देखा होगा कुछ लोग प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं और वह उस Product की लिंक अपने Description में डाल देते हैं अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस YouTube वीडियो बनाने वाले को कमीशन मिलेगा
आप वेबसाइट बनाकर या YouTube पर Product का रिव्यू करके उससे Affiliate के लिंक देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

आप ऊपर देख सकते हैं फिर एक इंडियन Blogger ने, जिसका नाम हर्ष अग्रवाल है अपनी Website और कुछ Other Source ओर से हर महीने कितनी Earning करते हैं इनकी ज्यादातर Affiliate Earning होती है
Online Business Ideas मैं आपको Affiliate Marketing को Try करने का सुझाव दूंगा
यहां से सीखे
Amazon Affiliate से पैसे कमाने के बारे में यहां से सीखे
eBay Seller
अगर आप कोई Online Business करना चाहते हैं तो आप अपने Product Online भी बेच सकते है | इसके लिए आपको सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप एक Online Selling Platform के साथ जुड़ जाएं E-bay कंपनी भी आपका प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करवा सकती है जिस की कुछ खास शर्त नहीं होती |
इसके लिए आपको जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं उसका Stock रखना पड़ता है और E-bay की वेबसाइट पर Registered करके आपको अपना प्रोडक्ट उस वेबसाइट पर Add करना पड़ेगा जब कोई व्यक्ति पर आप का Product आर्डर करेगा तो वह आपको किसी कोरियर के द्वारा भेजना होता है
यहां से सीखे
Ebay के बारे में यहां जानकारी ले
Web Designer & Website Developer
अगर आप Web Designing & Website Development सीख लेते हैं तो आपको ऑनलाइन बिजनेस करने में बहुत आसानी होगी अगर आपसे कोई Website बनवाना चाहे तो आपको अच्छी वेबसाइट बनाने के साथ-साथ एक मजबूत वेबसाइट भी बनानी होती है या फिर अगर कोई Online Business अपनी वेबसाइट बनाकर करना चाहे तो उसके लिए भी आपको एक अच्छा Web Designer/ Developer होना अति आवश्यक है|
Website Designer के अंदर वेबसाइट को अच्छा डिजाइन करना होता है जिसमें लोगों को वह वेबसाइट पसंद आ सके और और Web Developer वेबसाइट को अच्छे से बनाता है जिससे Users को उस वेबसाइट को चलाने में कोई परेशानी ना हो
दोस्तों वर्ल्ड में Website Developer की बहुत ज्यादा डिमांड है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वेबसाइट पर कुछ छोटे-मोटे काम के ही 2000 से ₹5000 ले लेते हैं|
Graphic Designer / Logo Designer
दोस्तों अगर आप एक अच्छा Graphic Design कर लेते हैं तो आप एक अच्छी Online Income कर सकते हैं या फिर आप फोटोशॉप या किसी विशेष सॉफ्टवेयर में आप कर सकते हैं | ग्राफिक डिजाइन के साथ-साथ आप Logo Designing भी अच्छे से सीख सकते हैं जिसमें आपको बहुत खासी इनकम हो सकती है नई कंपनियों को उनके लिए Company Logo की जरूरत पड़ती है जो कि वह 1 लोगो डिजाइनर से ही Design करवाते हैं |
दोस्तों में यहां पर freelancer.com की एक प्रोफाइल को अटैच कर रहा हूं जहां आप देख सकते हैं कि इस बंदे ने पिछले 4 दिन में लोगो डिजाइनिंग से कितनी इनकम की है ( Around 7 Thousand )

यहां से सीखे
हिंदी में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने के लिए यहां क्लिक करें
App Developer
App Development मैं आपको किसी वेबसाइट है किसी कंपनी का एंड्राइड या IOS मोबाइल एप्लीकेशन बनाना होता है जो कि किसी कंपनी या किसी वेबसाइट की आवश्यकता अनुसार होता है इसके लिए आपको Coding की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए इसमें काफी ऐसी Computer Language का उपयोग होता है जो हर कोई नहीं जानता इसके लिए अलग प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है
काफी लोग YouTube पर देखकर सीख जाते हैं पर काफी लोग कोई Professional Institute ज्वाइन कर सकते हैं |
एप डेवलपमेंट आप दूसरों के लिए करके भी पैसा कमा सकते हैं और खुद की कोई अपनी एप्लीकेशन बनाकर भी उससे पैसा आसानी से कमा सकते हैं इसमें आपको Double Benefit मिलता है |
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक नॉर्मल Application Development का 10 हजार से ₹20000 तक हो सकता है | इसमें सिर्फ 2 या 3 दिन का ही काम होता है अगर काम ज्यादा बड़ा होता है तो उसका पैसा भी उतना ही चार्ज किया जाता है
एक एंड्राइड Developer की इनकम बहुत होती है यह अपनी एक कंपनी आसानी से चला सकते हैं |
यहां से सीखे
Application Development के बारे में यहां से जानकारी लें
Domain Re-seller
डोमेन को खरीद कर उसको बेचना एक बहुत अच्छा Income Source है जहां पर किसी Domain को हम खरीद कर उसका Rank बढ़ाकर उसे सेल कर सकते हैं यह उस Domain के Keyword पर निर्भर करता है नीचे मैं एक वीडियो दिखा रहा हूं जहां पर कुछ लोगों ने तो ₹150 खर्च करके कितने पैसे कमा लिए
Times of India की एक न्यूज के अनुसार इंडिया के 1 स्टूडेंट को फेसबुक ने ₹48000 सिर्फ एक डोमेन के लिए दिए उस लड़के ने एक डोमेन फेसबुक को बेचा जो कि ₹48000 का था वह फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की बेटी के नाम का था
यहां से सीखे
Freelance Writer
दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है तो आप उस लिखने के शौक से भी पैसा कमा सकते हैं और इस शौक से आप अपने हर एक शब्द से पैसे कमा सकते हैं कुछ लोग अपनी Website के लिए आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं जो कि एक अच्छा Writer ही लिख सकता है | फ्रीलांस राइटर अपने 500 वर्ड का लगभग 1000 से 2000 तक चार्ज करते हैं
Freelancer.com पर आपको फ्रीलांस राइटर के लिए काफी जॉब फ्री में मिल जाती हैं |
दोस्तों हमें यहां पर काफी New Online Business Ideas List के बारे में लिखा जो कि काफी बड़ा पेज हो गया इसके लिए दूसरा आर्टिकल आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं
Ye sare kaam padhe – likhe logo ke liye hai. Kam padhe – likhe logo ke liye koi kaam bataye.