RTGS Full Form (RTGS ka Full Form)
RTGS की Full Form :- Real Time Gross Settlement है| इसे हिंदी भाषा में साथ-साथ सकल निपटान / तत्काल निपटान भी कहा जाता है|
RTGS एक ऑनलाइन Payment Transfer system की प्रक्रिया में एक है| RTGS के द्वारा बिना बैंक जाये घर बैठे ही किसी भी व्यक्ति के Bank Account में पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है| जिस प्रकार से NEFT एवं IMPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर होते है, लेकिन RTGS के द्वारा आप तुरंत ट्रांसफर कर सकते है| RTGS का उपयोग बड़े Amount को Transfer करने के लिए किया जाता है| RTGS के द्वारा किसी भी बैंक में पैसा ट्रांसफर करना आसान एवं Secure है| RTGS के द्वारा किया जाने बाले कार्य की निगरानी RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा की जाती है| यह इतनी ज्यादा फ़ास्ट होती है अगर किसी के Account में पैसे Transfer करते है तो 30 मिनट के अंदर पैसे Account में जमा हो जाते है| NEFT और IMPS पैसे भेजने के लिए सबसे फ़ास्ट सुविधा है
RTGS Transfer Limit
अगर आप RTGS की प्रक्रिया का उपयोग करके बिना bank जाये घर बैठे ही किसी दूसरे व्यक्ति के Account में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको RTGS Limit का ध्यान रखना होगा| जो की आपको नीचे समझाया गया है|
आप जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे transfer करना चाहते है उसमे आप मिनिमम 2 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते है|
अगर RTGS के द्वारा Maximum की बात की जाये तो इसमें Maximum की कोई भी सीमा नहीं है|
RTGS Charges
जब आप किसी भी payment transfer system का उपयोग करते है तो निर्धारित सीमा के अंतर्गत कुछ charge का भुगतान करना होता है| लेकिन RTGS के अंतर्गत आप पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको बहुत काम चार्ज देना होता है| जो की निम्न प्रकार है|
- अगर आप किसी भी व्यक्ति के Account में 2 लाख से 5 लाख रुपए के अंतर्गत ट्रांसफर करते है आपको 25 रुपए का शुल्क देना होगा|
- अगर आप 5 लाख रुपए से अधिक रुपए का payment transfer करते है तो 50 रुपए का चार्ज लगेगा| जिसमे GST शामिल नहीं है|
RTGS Timings
आज के समय में कोरोना महामारी के कारण online लेनदेन काफी जायदा बढ़ गया है| पहले RTGS का भुगतान Monday से Saturdary तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रांसफर कर सकते थे एवं Bank holiday एवं sunday को Transfer नहीं कर सकते थे| लेकिन RBI ने 1 दिसंबर 2020 से यह लागू कर दिया है कि अब सप्ताह के 7 दिन एवं 24 घंटे में किसी भी समय payment कर सकते है|