UPSC के बारे में पुरी जानकारी
UPSC Kya Hai, UPSC कौन – कौन सी परीक्षाएँ आयोजित करती है, UPSC देकर आप क्या – क्या बन सकते है और भी बहुत सी हेल्पफुल जानकारियाँ तो आइए शुरू करते है , UPSC की कहानी को ।
UPSC Full Form In Hindi
UPSC Full Form “Union Public Service commission”
UPSC क्या है? What is UPSC in Hindi

UPSC यानी Union Public Service commission एक आयोग है जैसे की SSC, RRB Etc है।
UPSC पुरे भारत में उच्च पदों (IAS , IPS, IFS etc ) पर नियुक्ति के लिये Exam Conduct करवाती है। UPSC द्वारा भरे गये ज्यादातर पद Group A और B के होते है। UPSC के द्वारा सिविल सर्विसेज , इंजीनियरिंग सर्विस , डिफेंस सर्विस सहित अन्य उच्च पदों पर नियुक्ति की जाती है। इसका Exam साल में एक बार होता है जो की मई – जून में आयोजित किया जाता है।
इस Exam की तैयारी कर रहे छात्र इसके फॉर्म भरने की तिथि के लिये प्रतीक्षारत रहते है।
नाम – Union Public Service Commission (UPSC )
स्थापना –
मुख्यालय – नई दिल्ली ( New Delhi )
वर्तमान चेयरमैन – अरविंद सक्सेना
UPSC द्वारा आयोजित किये जाने वाली परीक्षाएँ –
सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE)
इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (ESE)
Combined Defence Service Exam ( CDSE)
National Defence Exam (NDA)
Indian Forest Service ( IFS )
UPSC Exam देकर आप क्या क्या बनसकते है?
UPSC का Exam अगर आप सफलतापूर्वक Pass कर लेते है तो फिर आपकी जिंदगी ही बदल जायेगी। क्योंकि इसके निकालने के बाद जिन पदों पर नियुक्ति होती है वो Central Government के Group A के पोस्ट होते है।
कलक्टर (DM ) , SP , SDO , के आलावा आपको विदेश में भी अधिकारी बनने का मौका मिलता है। साथ ही साथ जितने भी Central Government के मिनिस्ट्री है उसमें उच्च पदों पर आपको नियुक्ति मिलती है।
UPSC Exam Eligibility Qualification
Educational Qualification
UPSC के Exams में बैठने के लिये आपको किसी मान्यता प्राप्त University से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है।
स्नातक (Graduation ) अंतिम वर्ष (Last Year ) के स्टूडेंट भी UPSC के लिये आवेदन कर सकते है।
UPSC Exams Age criteria
Minimum maximum Attempt
Gen – 21 years 32 years 6
Obc – 21 years 35 years 9
SC/ST-21 years 37 years unlimited
UPSC Syllabus in Hindi
UPSC के परीक्षा का Syllabus काफी बड़ा होता है इसीलिए नये छात्र के लिये यह बहुत महत्वपुर्ण होता है की वो इस Pattern और syllabus को बढ़िया से समझ लें।
इसकी परीक्षा कुल 3 चरणों में होती है।
1. प्रारंभिक परीक्षा ( Pre exam )
2. मुख्य परीक्षा ( Mains )
3. साक्षात्कार ( Interview )
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam )
इसमें दो पेपर होते है जो की एक ही दिन में अलग – अलग शिफ्ट में लिये जाते है। पहला पेपर 10 नंबर का होता है जिसमें GS पुछा जाता है और दूसरा पेपर जिसको सिसेट भी कहते है जो की Qualifying nature का रहता है उसमें 80 नंबर के प्रश्न होते है।
मुख्य परीक्षा (Mains Exam )
मुख्य परीक्षा में कुल 6 Paper होते है जो की Total 1800 नंबर के होते है। इस 6 पेपर में 4 पेपर सिर्फ GS के होते है और बाँकी दो Optional होते है। GS के जो चार पेपर होते है उसमें History , Geography, Political, sciences सभी शामिल होते है। वहीं Optional का जो पेपर है उसका level आपके ग्रेजुयेशन का रहता है।
साक्षात्कार ( Interview )
Interview 120 नंबर का होता है , जो की Pre or Mains में अगर आप Qualify होते है तब लिया जाता है।
इस प्रकार कुल 2100 नंबर का Exam लिया जाता है , जिसमें सिसेट को हटाकर 2020 नंबर पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है।
दोस्तों UPSC की तैयारी के लिये आप कोचिंग भी लें सकते है या घर बैठे पढ़कर भी इसकी तैयारी की जा सकती है। इसके तैयारी के लिये दिल्ली, इलाहाबाद , पटना सहित देश के अन्य शहरो में आपको अच्छे – अच्छे संस्थान मिल सकते है।
IPS बनने के बारे में अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़िए : IPS Kaise Bane ?
अगर आप घर बैठे तैयारी कर रहे है तो आपको बहुत से online courses भी मिल जायेंगे। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है 🙂